शार्ट सर्किट से लगी आग पांच घर समेत लाखों की संपत्ति राख

सुपौल । थानाक्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या पांच में मंगलवार अपराह्न शार्ट सर्किट से लगी आग में पांच आवासीय सहित छह घर जलकर राख हो गया। इस घटना में एक लाख नगदी सहित तकरीबन 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। जानकारी अनुसार शॉर्ट सर्किट से मोजीवुर्रहमान के घर में आग लगी। देखते ही देखते आधा दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया। घर के लोग सिर्फ जान ही बचा पाये और बाहर निकलकर शोर मचाया। आसपड़ोस सहित ग्रामीण ने पॉवर ग्रिड को शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर लाइन कटवाकर कर प्रशासन को सूचना देते हुए आग बुझाने में इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गये । अग्निशामक के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तबतक घरों में रखे नगदी जेवरात वस्त्र फर्नीचर सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान मोजीवुर्रहमान को हुआ है। इनके तीन आवासीय घर सहित चार घर, मो इरफान का एक घर, मो निकाइल का एक घर जला है, मोजीवुर्रहमान की पत्नी मरियम खातून ने बताया कि उनकी बेटी का निकाह अगले माह होने वाली थी, निकाह के लिए जुटाकर रखे गये एक लाख रुपये नगदी, जेवरात, गोदरेज, फ्रीज, वासिग मशीन, ट्रंक, फर्नीचर, वस्त्र, बर्तन सहित लाखों की संपत्ति अग्नि की भेंट चढ़ गया। बड़े नुकसान से पूरा परिवार बेसुध है और उसके चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया है । घटना की जानकारी के बाद छातापुर पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया। इस संदर्भ में पूछने पर अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को नुकसान का आकलन के लिए स्थल पर भेजा गया था। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आपदा के नियमों के तहत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा ।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार