इंटर में स्पॉट एडमिशन के लिए 23 तक होगा आवेदन

बेगूसराय। इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में एडमिशन से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दिया है। समिति ने सभी कॉलेजों को बचे हुए सीटों पर ऑफलाइन एडमिशन का निर्देश दिया है।

समिति द्वारा जारी आदेश के अनुसार 20 से 23 अक्टूबर के बीच विद्यार्थी वैसे कॉलेजों के प्राचार्य से संपर्क करेंगे, जहां सीट बची हुई है। विद्यार्थी प्राचार्य से जिस संकाय में एडमिशन लेना चाहते हैं उस से संबंधित कागजात और अनुमति के पश्चात आवेदन करेंगे। फिर कॉलेज के प्राचार्य उसे कॉलेज के पोर्टल पर अपडेट करेंगे। सभी नामांकित विद्यार्थियों की डिटेल्स 25 अक्टूबर तक संस्थान के पोर्टल पर फाइनल अपडेट किया जाएगा। बताते चलें कि जिले के अधिकतर कॉलेजों में आइएससी की सीट फुल हो चुकी है। जबकि कुछ कॉलेजों में आइए के कुछ विषयों में ही सीट बची हुई है। सिर्फ आइ.कॉम ही एक ऐसा संकाय है जिसमें लगभग सभी कॉलेजों में सीट खाली है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार