तीसरे दिन में भी वृद्ध व लाचार वोटरों का कराया गया मतदान

शेखपुरा। मंगलवार को भी घर-घर मतदान कराने का काम हुआ। इस बार के विधान सभा चुनाव में आयोग ने वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए यह विशेष सुविधा दिया है। इसमें पोलिग पार्टियां घर-घर जाकर चिह्नित मतदाता का मतदान करा रही है। घर-घर मतदान का यह काम रविवार से शुरू हुआ है और आज बुधवार तक चलेगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया इस बार कोविड संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग ने कोरोना से बीमार वोटरों के साथ 80 साल से ऊपर की आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी है। यह मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है। जिला के 538 मतदाता को घर-घर मतदान के लिए पहले से चिहित किया गया है। इसमें शेखपुरा विधान सभा में 256 तथा बरबीघा में 282 मतदाता हैं। घर-घर मतदान के लिए शेखपुरा में 15 तथा बरबीघा में 22 पोलिग पार्टियां बनाई गई है। हर पोलिग पार्टी में पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य मतदानकर्मी के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस टीम भी लगाई गई है। घर-घर मतदान सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होना है।

चुनाव तैयारियों को दें अंतिम रूप : डीएम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार