पहले दिन 532 वृद्ध-दिव्यांग और 392 सर्विस वोटरों ने किया मतदान

बक्सर : पहले चरण के मतदान के अंतर्गत जिले में पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रारंभ हुई 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं दिव्यांग तथा सर्विस वोटरों के मतदान की प्रक्रिया दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। इसके तहत पहले दिन 532 वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। वहीं, 392 सर्विस वोटरों ने मतदान की प्रक्रिया पूरी की। यह प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक चलेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन सोमवार को 80 साल से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग जन मतदाता को 12डी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर घर जाकर मतदान करवाया गया। इस दौरान 199- ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 110 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, 200- बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 225 मतदाताओं ने वोटिग की जबकि, 201 -डुमराव विधानसभा क्षेत्र में 112 एवं 202 राजपुर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 85 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 532 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरी तरफ सर्विस वोटरों के लिए बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटरों पर कुल 392 सर्विस मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अंतर्गत एमपी हाईस्कूल में 98, संत मेरी हाईस्कूल में 111, जीडी मिश्रा बीएड कॉलेज में 130 तथा डीएवी पब्लिक स्कूल में 53 सर्विस वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार