शिवांग विजय की आपत्ति पर माले प्रत्याशी के अभिकर्ता पर एफआइआर

बक्सर : निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे डुमरांव राजघराने के युवराज शिवांग विजय सिंह की आपत्ति पर निर्वाचन पदाधिकारी ने माले प्रत्याशी के खिलाफ संज्ञान लिया है। मंगलवार को शिवांग विजय सिंह के चुनाव अभिकर्ता राजू प्रसाद कुशवाहा ने निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर माले के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया था।

आवेदन में कहा गया है कि माले द्वारा जनसंपर्क अभियान के दौरान वितरित किए जा रहे हैंड बिल में क्रम संख्या 16 पर नोटा दिखाया जा रहा है। जबकि, प्रत्याशी प्रारूप 7 क में 16 नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवांग विजय सिंह का नाम अंकित है। डुमरांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम ने इस आपत्ति को गंभीरता से लिया तथा प्रारूप के मिलान के बाद माले प्रत्याशी अजीत सिंह कुशवाहा के पक्ष में वितरित किए जा रहे हैंड बिल की पड़ताल की गई। यह हैंड बिल माले नेता कमलेश सिंह के द्वारा प्रकाशित कर वितरित किया जा रहा है। निर्वाचित पदाधिकारी हरेंद्र राम के निर्देश पर माले नेता कमलेश सिंह के खिलाफ डुमरांव थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है।
पहले दिन 532 वृद्ध-दिव्यांग और 392 सर्विस वोटरों ने किया मतदान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार