सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक में विस चुनाव की तैयारी पर चर्चा

पूर्णिया। आगामी 7 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कसबा प्रखंड कार्यालय सभागार में विधानसभा आब्जर्वर अनिल मेश्राम के साथ सभी 32 सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर हेल्थ पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भीएफएम, क्रिटिकल बूथ, पोस्टल बैलेट एवं कोविड़ गाइडलाइन पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती ने किया। बैठक में लाइजनिग ऑफिसर अवधेश कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे। बैठक में कसबा विधानसभा क्षेत्र के कसबा, श्रीनगर, जलालगढ़ एवं के नगर के सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर हेल्थ पदाधिकारी शामिल थे।

आखिर ये बेरोजगार मजदूर अपना पेट देखेंगे की वोट यह भी पढ़ें
बैठक में क्रिटिकल बूथ का निर्धारण पर चर्चा के साथ साथ वेनरेबूल मैपिग, प्रत्यके बूथों पर मौलिक संसाधनों में शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पर चर्चा के साथ साथ 80 वर्ष से उपर एवं दिव्यांगों के लिए बैलेट पेपर से मतदान पर भी विचार विमर्श किया गया। कोविड-19 को लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को एमओआइसी कसबा द्वारा कोविड गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी व एमओआइसी उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार