स्पेशल फोर्स के फ्लैग मार्च के दौरान 15 लीटर महुआ शराब बरामद

बेगूसराय। भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए लगातार अर्ध सैनिक बल द्वारा जारी फ्लैग मार्च के दौरान अवैध धंधे पर भी अंकुश लगाया जाना प्रारंभ है। इसीक्रम में सोमवार को श्रीनगर गांव के निकट बहियार में जहां 15 लीटर अवैध देशी चुलाई गई कच्ची शराब बरामद की गई, वही शराब तैयार करने के लिए टीन के डब्बे में रखी रसायन मिली महुआ बरामद की गई।

थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि सोमवार को विधि व्यवस्था प्रभारी एसआई दिवाकर प्रसाद सिंह एवं स्पेशल फोर्स सीआरपीएफ के जवानों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने,भय मुक्त मतदान को प्रोत्साहित करने एवं अपराधियों में भय व्याप्त करने के लिए एरिया डोमिनेशन एवं छापेमारी कार्यक्रम के तहत रघुनाथपुर, हीराटोल, शालीग्रामी, श्रीनगर, मल्हीपुर एवं छरपट्टी गांव फ्लैग मार्च कर रहे थे। जब फ्लैग मार्च करती फोर्स श्रीनगर गांव पहुंची तो गांव के उत्तर बहियार में कुछ लोगों को भागते देखा। संदेह होने पर जब पुलिस एवं फोर्स उक्त स्थल पहुंची तो वहां टीन के डब्बे में रसायन मिली महुआ देखा। थानाध्यक्ष के अनुसार छापेमारी से पूर्व कारोबारी फरार हो चुके थे। फिर भी छानबीन के उपरांत एक कारोबारी की पहचान कर एक नामजद एवं पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इंटर में स्पॉट एडमिशन के लिए 23 तक होगा आवेदन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार