एसएसटी ने किया पांच लाख रुपये जब्त

शिवहर। एसपी संतोष कुमार द्वारा गठित स्पेशल सर्विलांस टीम ने मंगलवार को शिवहर शहर में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान एक धान कारोबारी से पांच लाख रुपये जब्त किया है। एसएसटी ने जब्त रकम को जिलास्तरीय व्यय अनुश्रवण समिति को भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। एसएसटी और दंडाधिकारी ने शिवहर के धान कारोबारी से रुपयों को लेकर साक्ष्य मांगा हैं। बताया गया है कि धान कारोबारी धान बेचकर उक्त रुपये लेकर बाइक से जा रहा था। शिवहर में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान तलाशी ली गई। जिसमें उक्त रुपये मिले। बताते चलें कि विधान सभा चुनाव के दौरान धनबल के प्रयोग पर नकेल के लिए निर्वाचन आयोग ने 50 हजार से अधिक रुपये लेकर आने-जाने पर रोक लगा रखी है। जबकि, आयोग के निर्देश पर एसपी ने 50 हजार से अधिक के राशि लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्पेशल सर्विलांस टीम गठित की है। वर्तमान में जिले में सात स्पेशल सर्विलांस टीमें काम कर रही है। जबकि, जिले के 23 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाकर पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार