घास काटने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत

बिहारशरीफ। बौरीसराय के दलन बिगहा गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया गया कि दलन बिगहा गांव निवासी अरविद चौधरी मंगलवार की सुबह मवेशी के लिए चारा लाने खेत की ओर निकला था। लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। परिवार वालों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से लोगों ने खोजबीन आरंभ कर दी। काफी खोजबीन के बाद देर शाम को उसका शव लबालब पानी से भरे गड्ढे में दिखाई पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि प्रथम ²ष्टया पानी में डूबने का यह मामला लग रहा। खुदागंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कि मामला गड्ढे में डूबने का है। घरवालों ने भी हत्या की कोई आशंका नहीं जताई है। घटना की जानकारी इस्लामपुर सीओ नलिन बिनोद पुष्पराज को भी दे दी गई है। उन्होंने आपदा राहत के तहत मृतक के आश्रितों को जल्द ही 4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही ।


...................
चार संतानों को पीछे छोड़ गया घर का इकलौता कमाऊ सदस्य
..........
मौत की खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी धानो देवी ने बताया कि मृतक मजदूरी कर परिजनों का भरण-पोषण करता था। समाज सेवी मिथिलेश यादव मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए दो हजार रुपए सहायता के रूप में प्रदान किया। वहीं सूढ़ी पंचायत के मुखिया विनोद पांडे ने दो हजार, वार्ड सदस्य रविदर यादव ने एक हजार तथा बौरी सराय पंचायत के मुखिया सावित्री देवी ने दो हजार मदद स्वरूप पीड़ित परिवार को दिए।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार