21 दिनों में 7853 लोगों की हुई कोरोना जांच, 10 पॉजिटिव

खगड़िया। कोरोना जांच में तेजी लाई गई है। रेफरल अस्पताल समेत गांवों में कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है। एक अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक गोगरी में सात हजार आठ सौ 53 लोगों की रेपिड एंटीजन किट से जांच हुई। ट्रूनेट से कुल दो सौ 96 और आरटीपीसीआर से 636 लोगों की जांच की गई। जिसमें 21 अक्टूबर तक मात्र 10 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी रेफरल अस्पताल गोगरी के प्रभारी डॉ. एससी सुमन ने दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी प्रतिदिन कोरोना की जांच हो रही है। साथ ही क्षेत्र में भी कैंप लगाकर जांच की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। लोग मास्क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार