15 सौ के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, लापरवाही जारी

कैमूर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 15 सौ पहुंच चुकी है। कुछ ही संख्या 15 सौ को छूने में कम है। कोरोना मरीजों के प्रतिदिन का मिलना जारी है। लेकिन लापरवाही कम नहीं हो रही है। बाजार में किसी में सतर्कता नाम की चीज देखने को नहीं मिल रही। अब तो मास्क पहनने वाले ही कम दिखाई दे रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिग तो जैसे लोग भूल ही गए। बाजार में भीड़ काफी हो रही है। जहां बिना मास्क के ही लोग खड़ा रह रहे हैं। मंगलवार की शाम को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। मंगलवार को कुल 2875 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें चार टू नेट से व एक एंटीजन से हुई जांच में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह अब कैमूर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1474 हो गई है। इसमें 1441 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन अभी भी 23 केस एक्टिव हैं।


इसमें तीन को होम आइसोलेशन में और 19 को जिला आइसोलेशन केंद्र में एवं एक को पटना रेफर किया गया है। अब तक कुल 213685 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें 210407 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कैमूर जिले में 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार