कोसी स्नातक चुनाव की तैयारी पूरी

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन के लिए बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में मतदान केंद्र संख्या 43 बनाया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर देवानंद कुंवर ने बताया कि यहां केंद्र संख्या 43 निर्धारित किया गया। इसमें 441 पुरुष एवं 108 महिलाएं अर्थात कुल 549 मतदाताओं के नाम सम्मिलित हैं। मतदान कार्य गुरुवार की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा और संध्या 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए मतदाताओं को अपने साथ कोई भी पहचान पत्र यथा वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, फोटो युक्त बैंक पासबुक इनमें से किसी एक को लेकर आना अनिवार्य होगा। इस निर्वाचन में अभ्यर्थी को कोई भी चिन्ह आवंटित नहीं किया गया है। इस निर्वाचन में अभ्यर्थी वरीयता के आधार पर चुने जाते हैं। चुनाव के दरम्यान मास्क पहन कर जाना अनिवार्य है। मतदान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने की स्कंदमाता की पूजा-अर्चना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार