उत्पाद विभाग के जांच अभियान में 33 लोगों की हुई गिरफ्तारी

कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में उत्पाद विभाग में विशेष अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों पर विशेष नजर रखना शुरू कर दिया था। कैमूर जिले में उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान में अब तक 33 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि 21 वाहनों को भी जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी सीमा क्षेत्रों पर विशेष चौकियों की स्थापना कर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा उत्पाद विभाग के पदाधिकारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर जांच कर रहे हैं। जांच अभियान के तहत की गई कार्रवाई के क्रम में कैमूर जिले में बीते दिन मंगलवार तक 33 लोगों की गिरफ्तार कर 25 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में शराब के धंधेबाजों पर नजर रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार टीम बनाकर विशेष कार्रवाई शुरू की गई है। इस कार्रवाई के क्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक सघन छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा जिले की सीमा से जुड़ने वाले स्थानों पर विशेष समिति जांच चौकी की स्थापना कर जांच का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार कार्रवाई के क्रम में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। वही दो ट्रक, 17 मोटरसाइकिल, दो कार को जब्त किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा की कार्रवाई के क्रम में 7495.005 लीटर शराब बरामद की गई है।

15 सौ के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, लापरवाही जारी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार