कृषि विभाग के लिपिक को निगरानी की टीम ने घूस लेते किया गिरफ्तार

शेखपुरा। बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने शेखपुरा में कृषि विभाग के लिपिक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लिपिक रवींद्र कुमार जिला कृषि कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत है। यह कार्रवाई निगरानी विभाग के डीएसपी बीके वर्मा के नेतृत्व में हुई। गिरफ्तार लिपिक के पास से निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपये भी जब्त किए हैं। लिपिक रवींद्र की गिरफ्तारी उसके कार्यालय से ही की गई। शेखपुरा में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद निगरानी की टीम लिपिक को अपने साथ पटना ले गई। निगरानी के डीएसपी बीके वर्मा ने बताया गिरफ्तार लिपिक को पटना में निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कृषि विभाग के प्रधान लिपिक रवींद्र कुमार के खिलाफ यहां के ही कृषि समन्वयक सुनील कुमार ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। गिरफ्तार लिपिक रवींद्र कृषि समन्वयकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए रिश्वत ले रहा था। शेखपुरा जिले में 16 कृषि समन्वयक हैं। रवींद्र ने वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए प्रति समन्वयक दो हजार रुपये की रिश्वत तय की थी।

मतदान के दौरान सेल्फी लेने में फंस गए गुरुजी यह भी पढ़ें
-------
छापेमारी से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप जागरण संवाददाता, शेखपुरा : बुधवार को जिला कृषि कार्यालय में निगरानी विभाग की छापेमारी से जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मचा रहा। यहां उल्लेख करना जरूरी है जिला कृषि पदाधिकारी का कार्यालय सबसे सेफ जोन में अवस्थित है। कृषि कार्यालय से सटे डीएम का सरकारी आवास तथा एसडीपीओ के कार्यालय के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय भी अवस्थिति है। यहां से कुछ ही बांस की दूरी पर एसपी का आवास, जिला न्यायालय, कलेक्ट्रेट भी अवस्थित है। बुधवार को कृषि विभाग में निगरानी के इंट्री के 10 मिनट के अंदर ही छापेमारी तथा कर्मी की गिरफ्तारी की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। निगरानी की छापेमारी की सूचना से दूसरे सरकारी कार्यालयों में भी हड़कंप मच गया। दूसरे सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारी तथा कर्मी इस इस आशंका से घबरा रहे कि कहीं किसी और कार्यालय में तो निगरानी की टीम नहीं घुसी। निगरानी कि छापेमारी की सूचना मिलने पर जिले के एक वरीय अधिकारी ने कृषि विभाग के एक अधिकारी को बुलाकर इसकी जानकारी ली। चालू साल में जिला में निगरानी कि यह पहली कार्रवाई है। इसके पहले शेखपुरा से एक वरीय उप समाहर्ता, पुलिस के एक सहायक अवर निरीक्षक, अनुमंडल के एक कर्मी, शिक्षा विभाग के एक कर्मी को निगरानी गिरफ्तार कर चुकी है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार