शिवहर में मास्क के जरिये चुनाव प्रचार

शिवहर। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ता अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में चुनाव प्रचार पर भी इसका असर पड़ रहा है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क की अहमियत बढ़ गई है। गांव से लेकर शहर तक दो गज की दूरी, मास्क जरूरी का नारा गूंज रहा है। इन सबके बीच मास्क भी राजनीतिक रंग में रंग गया है। शिवहर में राजद प्रत्याशी की तस्वीर और राजद के चुनाव चिन्ह वाले मास्क का सबसे ज्यादा उपयोग हो रहा है। वैसे तो सभी दल के लोग मास्क का उपयोग कर रहे है, लेकिन राजद के चुनाव चिन्ह और प्रत्याशी चेतन आनंद तथा चुनाव चिन्ह लालटेन वाली मास्क अधिक दिख रही है। एनडीए में भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव चिन्ह वाले गमछे का खूब उपयोग कर रहे है। राजद नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर जागरूकता जरूरी है। चुनावी सभा और जनसंपर्क को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही हथियार है, ऐसे में पार्टी नेता और कार्यकर्ता पार्टी के चुनाव चिन्ह वाले मास्क का उपयोग कर रहे है। इससे सुरक्षा के साथ प्रचार भी हो रहा है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार