सभी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम एवं वीवीपैट का किया गया रेंडमाइजेशन

बेगूसराय। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में बुधवार को जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम एवं वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन का कार्य सामान्य प्रेक्षक डॉ. अश्विनी कुमार यादव, संजय मीणा, दोरजे चेरिग नेगी, पुलिस प्रेक्षक डॉ. विकास पाठक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविद कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षकों ने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट के रेंडमाइजेशन का उद्देश्य ईवीएम एवं वीवीपैट को मतदान केंद्रवार पारदर्शी तरीके से अलॉट किया जाना है। ताकि निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित किया जा सके। कहा, रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सॉफ्टवेयर की मदद से की जाती है। रेंडमाइजेशन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा ने निर्वाचन की तैयारियों खासकर कोविड-19 को ले की जाने वाली तैयारियों के संबंध में प्रेक्षकों को जानकारी दी। इस दौरान प्रेक्षक डॉ. अश्विनी कुमार यादव ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को कोविड-19 के कारण बनाए गए नए मतदान केंद्रों पर निर्धारित एएमएफ की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने तथा जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो बैलेट यूनिट लगाया जाना है, वहां पर्याप्त लॉजिस्टिक सुनिश्चित करने और मतदान कर्मियों को सभी आवश्यक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार