चुनाव पर चढ़ा भक्ति का रंग, भगवान के दर पहुंच रहे उम्मीदवार

रोहतास। जिले में विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के प्रचार करने का तरीका में बदलाव आने लगा है। नवरात्र शुरू होते ही चुनाव पर भी भक्ति का रंग चढ़ने लगा है। उम्मीदवार मंदिर-मस्जिद व गुरुद्वारा पहुंच माथा ही नहीं टेक रहे हैं बल्कि विजयी श्री का ताज पहनाने की दुआ भी मांग रहे हैं।

मतदाताओं के पास पहुंचने से पहले वे मंदिरों में हो रहे नवरात्र पूजा स्थल पर पहुंच मन्नतें भी मान रहे हैं। कोई जीतने के बाद मां दुर्गा को चांदी व सोने की मुकुट दान करने तो कई अन्य आभूषण से बने श्रृंगार का सामान चढ़ावा चढ़ाने का वादा कर रहे हैं। यही नहीं कोई मजारों पर चादरपोशी कर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं। नेताओं के भगवान के दर पहुंचने पर वोटर चुटकी लेने से पीछे नहीं रह रहे हैं। देवी-देवताओं के प्रति जगी भक्ति प्रेम पर लोग सवाल खड़ा करने लगे हैं। मतदाता यह कहते भी देखे जाने लगे हैं कि आखिर नेताजी में एकाएक भक्ति का भाव कैसे जगी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार