टूटने लगा गढ़पुरा रेलवे स्टेशन का पहुंच पथ

बेगूसराय। व्यवस्था के दोष के चलते केंद्र सरकार की योजना हो या बिहार सरकार की, सभी योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट हो रही है। इसकी शिकायत भी विभागीय अधिकारी से की जाती है, परंतु कोई सुनवाई नहीं होती है। यही कारण है कि कहीं भी योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो पा रहा है। इसका एक उदाहरण समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर स्थित डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह नगर गढ़पुरा रेलवे स्टेशन के पहुंच पथ का पीसीसीकरण है। इस पहुंच पथ का निर्माण कुछ दिन पूर्व ही कराया गया है। सड़क देखने के बाद सब कुछ स्पष्ट नजर आने लगेगा। लोग बता रहे हैं कि एक वर्ष पूर्व स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग के पहुंच पथ का कुछ हिस्से का पीसीसीकरण रेलवे द्वारा कराया गया था, जो निर्माण के कुछ ही दिनों बाद उखड़ना शुरू हो गया है। अब तो इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कोरोना को लेकर ट्रेनों का परिचालन बंद होने के इस सड़क में गाड़ियों का परिचालन भी नाममात्र का ही हो रहा है। इसके बावजूद घटिया निर्माण कार्य के चलते पीसीसी सड़क टूटने लगी है। निर्माण के समय ही संवेदक द्वारा घटिया किस्म के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई। परंतु, कोई सुनवाई नहीं हुई। परिणाम यह हुआ कि सड़क का कम उपयोग होने के बावजूद गिट्टी उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम को पथ की गुणवत्ता की जांच कराकर दोषी संवेदक को दंडित करने एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की है।

सभी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम एवं वीवीपैट का किया गया रेंडमाइजेशन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार