महासमर : प्रेक्षकों ने की डीएम-एसपी के साथ बैठक

संवाद सहयोगी, किशनगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक के साथ बैठक हुई। जिसमें चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। सभी मतदान केंद्र पर अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। कोविड संदिग्ध मतदाताओं को संध्या पांच बजे से लेकर संध्या छह बजे के बीच मतदान करवाया जाएगा। मतदान केंद्र पर अपशिष्ट के रूप में मास्क को बिखरने से रोकने के लिए थैला में इकटठा किया जाएगा। इसके बाद इकटठा किए गए अपशिष्ट को बायोडिग्रेडेबल सेंटर भेजा जाएगा। इसके अलावा सभी कोषांग द्वारा की गई तैयारी से प्रेक्षकों को अवगत करवाया गया। इस दौरान मुख्य रुप से एसपी कुमार आशीष सहित सभी चार विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार