एसडीओ ने राजद के प्रचार वाहन को किया जब्त

संसू, सिरदला : गुरुवार को रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने क्षेत्र के तकिया मोड़ के समीप से राष्ट्रीय जनता दल के प्रचार गाड़ी को जब्त कर सिरदला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई। एसडीओ ने बताया कि गुरुवार कि सुबह करीब नौ बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान तकिया मोड़ पर वाहन को बीच सड़क पर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी। स्थिति को देखते हुए तत्काल एसडीओ के निर्देश पर उपस्थित पुलिस बल ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस को पास आते देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन जब्त किए जाने पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक दिन पूर्व ही रजौली में निर्दलीय प्रत्याशी बनबारी राम व भाजपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार के वाहन को जब्त किया गया था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार