योजना का लाभ नहीं मिलने पर फुटपाथी दुकानदारों ने जताई नाराजगी

बक्सर : शहर के फुटपाथी दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ नहीं मिलने पर संघ ने गहरी नाराजगी जताई है। नगर के फुटपाथ दुकानदार संघ के मिटू हाशमी का कहना है कि बैंक एक साजिश के तहत गरीब फुटपाथ दुकानदारों को योजना के लाभ से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डुमरांव शहर में इस योजना का लाभ लेने के लिए 800 के करीब फुटपाथी दुकानदार और ठेला पर सामान बेचने वाले दुकानदारों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। उसके बाद से गरीब दुकानदार अपना कामकाज छोड़कर नियमित रूप से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। उधर, बैंक विभिन्न तरह के कागजातों की डिमांड कर ऋण की राशि निर्गत करने के बजाए गरीब दुकानदारों को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 में आर्थिक रूप से परेशान हुए गरीब फुटपाथी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की है। वहीं, दूसरी तरफ यह योजना बैंक पदाधिकारियों की मनमानी की भेंट चढ़ गई है। संघ के नेता ने जिला पदाधिकारी को आवेदन भेजकर बैंकों की मनमानी पर उचित कार्रवाई करने तथा गरीब दुकानदारों के हित में तत्काल ऋण राशि निर्गत कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह धनराशि महंगाई के इस दौर में फुटपाथी दुकानदारों के लिए छोटी जरूर लेकिन दुकानदारों के लिए बहुत उपयोगी है। इससे कोरोना वायरस के दौर में तबाह हुए कई गरीब दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार