वर्चुअल माध्यम से कई स्थानों पर होगा पीएम की सभा का सीधा प्रसारण

अरवल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की वर्चुअल प्रसारण को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीडी शर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 अक्टूबर को गया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का वर्चुअल प्रसारण की जाएगी। प्रवक्ता भास्कर शर्मा ने बताया कि जिले के पांच अलग-अलग जगह पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को दिखाया जाएगा। जिसमें एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रधानमंत्री की बात को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कलेर हाई स्कूल मैदान,मधुश्रवा मैदान, गोदानी सिंह कॉलेज परिसर, शहर तेलपा और बेलखारा में वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाकर लोगों को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली सुनने के लिए आमंत्रण करेगी।

दुर्गा प्रतिमा का दर्शन दो दिनों बाद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार