हिस्ट्रीशीटर चंदन, शेरू और संदीप छह माह तक रहेंगे भागलपुर जेल में

बक्सर : जिले के कुख्यात तीन अपरधी चंदन, शेरू तथा संदीप को बक्सर जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा ट्रांसफर कर दिया गया हे। इस बीच पुलिस अधीक्षक बक्सर के अनुरोध पर एक बार फिर उनकी भागलपुर जेल में रहने की अवधि बढ़ाई गई है। जिले में चल रहे विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह एहतियाती कदम पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर उठाया गया है। जेल प्रशासन ने इन तीनों अपराधियों का इतिहास देखते हुए अगले छह माह तक इन्हें भागलपुर जेल में ही रखने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।

इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिहं ने बताया कि जिले में होने वाले विधान सभा चुनाव के दौरान शांति भंग करने की संभावना वाले तमाम तत्वों को लगातार चिन्हित करते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इसीके तहत चंदन मिश्रा, शेरू सिहं तथा संदीप यादव को भागलपुर जेल में ही रखने का अनुरोध किया गया था। जेल प्रशासन ने इन तीनों अपराधियों का इतिहास देखते हुए अगले 6 माह तक इन्हें भागलपुर जेल में ही रखने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी विधानसभा चुनाव में किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा अभी अन्य कैदियों को भी चिन्हित करने की प्रक्रिया लगातार जारी है, जो निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया को किसी भी रूप में प्रभावित कर सकते हैं। बताते चलें कि हत्या के मामले में फांसी की सजा पाए कुख्यात अपराधी शेरू सिंह, चंदन मिश्र और संदीप यादव को पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान ही बक्सर सेंट्रल जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था। उसके बाद से लगातार हर छह महीने पर उनके उसी जेल में रहने की अवधि का विस्तार किया जाता रहा है। एसपी ने बताया कि जिले में चुनाव पूर्व भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसके तहत अभी तक करीब 8 हजार लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई करते हुए उनसे बकायदा बांड भरवाया जा चुका है। वहीं, करीब 150 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जिनमें से अधिकांश पर सीसीए लगाने की अनुमति मिल चुकी है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार