विधान परिषद चुनाव को लेकर मुस्तैद रहे सुरक्षाकर्मी

संवाद सहयोगी, किशनगंज :कोसी स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र को लेकर गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र के साथ साथ सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही थी।

मतदान केंद्र परिसर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था। मतदान केंद्र के मुख्य द्वार के पास ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा गाड़ियों को रोक दिया जाता था। एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी घूम-घूम कर सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई थी। चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार वैध दस्तावेज की जांच करने के बाद ही किसी को भी मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा था। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्र की वीडियो ग्राफी भी करवाया गया।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार