वोट देने से पहले करानी होगी थर्मल स्क्रीनिग

कैमूर। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम के द्वारा वीसी के माध्यम से प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के साथ बातचीत कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। वीसी में डीएम के द्वारा मतदान की प्रक्रिया कैसे पूर्ण करानी है इसके लिए किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है एवं किन किन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद मतदाता ईवीएम मशीन से अपना मतदान कर सकेंगे आदि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समझाते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है। सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि मतदान के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र की जांच की जानी है। जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है या नहीं। मतदान के दिन सर्वप्रथम मतदाता की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। उसके बाद सैनिटाइजर से उनके हाथ साफ कराए जाएंगे। जिसके बाद तैयार किए गए घेरा में क्रमानुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदाता आगे बढ़ेंगे। जिसके बाद मतदाता पी वन के पास पहुंचेंगे। जहां उनके पहचान पत्र की जांच की जाएगी। जिसके बाद उन्हें हैंड ग्लव्स और मास्क दिया जाएगा। मास्क और हैंड ग्लव्स पहन कर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसके बाद बाहर निकलते हुए पीले रंग के डस्टबिन में उस ग्लब्स को निकाल कर डाल देंगे। इस संबंध में चैनपुर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व सभी मतदान केंद्रों की जांच कर यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि उक्त मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है या नहीं। अगर कहीं सैनिटाइजेशन का कार्य छुटा रहेगा तो उसे तत्काल किया जाएगा।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार