सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर का हुआ वितरण

कैमूर। बाल विकास परियोजना कार्यालय के अंतर्गत सदर प्रखंड भभुआ के कई आंगनबाड़ी केंद्र पर सुखा राशन का वितरण किया गया।

भभुआ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि सदर प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र पर टेक होम राशन यानी की टीएचआर का वितरण किया गया है। इस दौरान सुखा राशन में चावल, दाल, सोयाबीन तथा कई आवश्यक चीजें दी गई। इस दौरान कई आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए कहा गया है। लोगों को मतदान के महत्व को समझाया गया। बताया गया कि मतदान करना उनका अधिकार है। अपने किसी भी प्रत्याशी को अपना मत दे सकते है। मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता पर्ची के साथ एक अन्य दस्तावेज के साथ अपना वोट दे सकते है। पोषक क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया।
वोट देने से पहले करानी होगी थर्मल स्क्रीनिग यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार