निष्ठा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले 23 शिक्षकों के वेतन बंद

बेगूसराय। अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण कराने के लिए दीक्षा ऐप पर शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया था। परंतु, कुछ शिक्षकों ने स्मार्ट फोन नहीं होने की बात कहते हुए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। जिसकी रिपोर्ट प्रखंड से प्राप्त होने के साथ ही जिला शिक्षाधिकारी ने फिलहाल 23 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है।

जिला शिक्षाधिकारी रजनीकांत प्रवीण द्वारा जारी आदेश के अनुसार मध्य विद्यालय जहानपुर बछवाड़ा की शिक्षिका इंदु कुमारी, मध्य विद्यालय नारेपुर बछवाड़ा के शिक्षक विष्णु दयाल राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतुल्लाहपुर दियारा बछवाड़ा के शिक्षक चंदन पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलौना बखरी की शिक्षिका गुंजन कुमारी, मध्य विद्यालय मारवाड़ी भजन आश्रम बेगूसराय के शिक्षक घनश्याम वियोगी, प्राथमिक विद्यालय पुवारी रजवाड़ा बेगूसराय के शिक्षक प्रभात कुमार और रीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला बेगूसराय की शिक्षिका मीरा कुमारी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानोपुर भगवानपुर की शिक्षिका रानी रिकू कुमारी, मध्य विद्यालय चेरिया भगवानपुर की शिक्षिका अनिता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ भगवानपुर की शिक्षिका संगीता गांधी, मध्य विद्यालय करोड़ चेरिया बरियारपुर के शिक्षक शुभ चंद्र झा, मध्य विद्यालय सिसौनी डंडारी के शिक्षक मो. कवलक, प्राथमिक विद्यालय शिव मंदिर कटहरी की शिक्षिका बीबी सरवार खातून, मध्य विद्यालय मोहब्बा डंडारी के शिक्षक मो. महफूज आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिपाटोल डंडारी की शिक्षिका शगुफ्ता यासमीन, प्राथमिक विद्यालय पंचरुखी डंडारी की शिक्षिका मधु कुमारी, मध्य विद्यालय हरदिया डंडारी के शिक्षक सुधीर कुमार भारती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुरुल्लहपुर उर्दू खोदावंदपुर के शिक्षक मिस्बाह उल इस्लाम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दशरथपुर मंसूरचक के शिक्षक उमा शंकर पासवान, उर्दू मध्य विद्यालय विमलापुर तेघड़ा के शिक्षक रिजवान उल हक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर बरौनी तीन तेघड़ा की शिक्षिका कंचन कुमारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय किरतौल तेघड़ा के शिक्षक राजकिशोर प्रसाद यादव से जवाब तलब किया गया है और इनके वेतन पर रोक लगाई गई है। ऐसे और शिक्षकों को विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार