मतदान को लेकर आशा को किया गया प्रशिक्षित

कैमूर। : चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की दोपहर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार एवं बीसीएम विवेक कुमार के द्वारा प्रखंड के सभी आशा को प्रशिक्षित किया गया।

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर आशा कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है। आशा कर्मियों के द्वारा ही मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी एवं उनके हाथ सैनिटाइज किए जाएंगे। प्रशिक्षण के द्वारा उन्हें थर्मल स्क्रीनिग करने के तरीके हाथ को किस तरीके से सैनिटाइज किया जाए कि वह बिल्कुल ही कीटाणु मुक्त हो जाए। इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही वेस्ट मेटेरियल यानी प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के द्वारा मतदान के दौरान उपयोग किए जाने वाले ग्लब्स जिसे की मतदाता मतदान केंद्र से बाहर निकलते वक्त पीले डब्बे में डाल कर चले जाएंगे उस वेस्ट मेटेरियल का उठाव आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कैसे किया जाएगा कैसे उन्हें समेट कर पैक किया जाएगा। ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर कार्यरत आशा कर्मियों को इस बात के लिए भी सख्त चेतावनी और निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 संक्रमण के गाइडलाइन के अनुरूप ही सारे कार्य किए जाएंगे। उसमें लापरवाही किसी के द्वारा अगर बरती जाती है तो उस स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वोट देने से पहले करानी होगी थर्मल स्क्रीनिग यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार