जायसवाल प्लस टू हाई स्कूल जाने वाली सड़क बदहाल



संवाद सूत्र, नुआंव: प्रखंड के नुआंव बाजार में स्थित जायसवाल प्लस टू हाई स्कूल को जाने वाली सड़क बदहाल है। जिससे इस सड़क से गुजरने वाले छात्र- छात्राओं के साथ आम जनता को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि यह हाई स्कूल प्रखंड का सबसे पुराना हाई स्कूल है। जहां दूर दराज के गांवों से प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई है। कई छात्रों को विद्यालय जाने में काफी असुविधा हुई। प्रखंड की कई सड़कों का निर्माण हुआ, लेकिन इस सड़क की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया। जबकि इस सड़क से विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ही कई गांवों के लोगों का आना-जाना है। उनकी परेशानी से यहां के जनप्रतिनिधि वाकिफ भी हैं। लेकिन उन्हें लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं। इस सड़क से आने-जाने वाले लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए उनके विकास के दावे को भी छलावा बताते हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार