अंतिम क्षणों में मतदाताओं को गोलबंद करने प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

बक्सर : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कई दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में दलीय प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों तक ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि, विधानसभा में जीत तो किसी एक प्रत्याशी की ही होगी परंतु, हर मतदाता तक अपना संदेश पहुंचाने की कवायद में कोई प्रत्याशी पीछे नहीं है।

बक्सर विधानसभा को ही लें तो यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फुटबॉल चुनाव चिह्न पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे अरुण कुमार ओझा हों, राजा राम सिंह हों, आकाश कुमार सिंह हों, भीम प्रसाद हों, गोवर्धन मिश्रा हों, सुधाकर मिश्रा हों, रवि राज हों या फिर कमल नारायण यादव हों, इन लोगों ने भी जीत की बाजी अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। इसी तरह भारतीय सबलोग पार्टी के रामनाथ ठाकुर, रालोसपा के निर्मल कुमार सिंह, भारतीय जनजन पार्टी के संजय कुमार चौबे तथा हिन्दू समाज पार्टी के अश्विनी कुमार राय भी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे हुए हैं। कर्मचारियों के नेता रहने के कारण अरुण कुमार ओझा को कर्मचारियों पर भरोसा है तो अन्य उम्मीदवार भी अपनी किलेबंदी को मजबूत करने में जुट गए हैं। अब कौन कितना जनसंपर्क कर पाया है और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में सफल हो पाया है यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, चुनावी अखाड़े में खम ठोक रहे सभी उम्मीदवार जीत का दावा जरूर कर रहे हैं। इस दौरान ये गांव-गांव में भ्रमण कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार