गड्ढ़े से युवक का शव बरामद, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दरभंगा

बेगूसराय। लाखो ओपी क्षेत्र के गुप्ता बांध रेलवे लाइन से उत्तर पानी से भरे गड्ढ़े से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। इसकी सूचना जैसे ही आसपास के गांव मोहल्ले में फैली, लोगों में दहशत फैल गई। लोग शव की शिनाख्त करने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने शव की शिनाख्त बीहट खेराजी टोला निवासी राजाराम पासवान के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई। वह वर्तमान में लाखो चक्की टोला ननिहाल में रहकर मजदूरी करता था। शव की सूचना पाकर मृतक के पिता राजाराम पासवान और उसके भाई समेत ननिहाल के सैकड़ों लोग गड्ढे के पास पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआइ मुरली सिंह और एएसआइ प्रमोद कुमार भट्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार से उक्त युवक गायब था। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव चार दिन से पानी डूबा हुआ था। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने फोरेंसिक जांच के लिए दरभंगा भेज दिया है। मृतक के पिता राजाराम पासवान के आवेदन के आलोक में सात लोगों पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से अनुसंधान कर रही है। मृतक के पिता ने बताया कि 19 अक्टूबर सोमवार को उनका पुत्र नीतीश कुमार पावर हाउस राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करने गया था। नहीं लौटने पर उस दिन मोबाइल से करीब सात बजे शाम बात हुई थी। इसके बाद आठ बजे के बाद उसका मोबाइल ऑफ आने लगा।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार