पैसा पहुंचाने वाली एजेंसी तथा एक्सिस बैंक बेगूसराय के कर्मचारी लपेटे में

बेगूसराय। क्षेत्र में एटीएम के माध्यम से जाली नोट खपाने के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। मामला इंडिया वन के बखरी एवं गढ़पुरा स्थित एटीएम से जुड़ा हुआ है। पहले बखरी फिर शुक्रवार को गढ़पुरा स्थित एटीएम से जाली नोट निकलने की घटना से उपभोक्ता सकते में हैं। जबकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई आरंभ कर दी है। मामले में बखरी पुलिस ने कांड दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार, विगत 17 तारीख को सलौना पंचायत के उप मुखिया संजीत कुमार महतो ने बाजार के भारत गैस एजेंसी कार्यालय के समीप स्थित इंडिया वन कंपनी के एटीएम से दो हजार रुपये की निकासी की थी। इसमें पांच-पांच सौ के चार नोट निकले थे। इनमें तीन नोट जाली थे। इसी प्रकार परिहारा के धर्मनारायण, मक्खाचक के मोहित कुमार तथा रामपुर के संजीत कुमार ने उक्त एटीएम से ही पांच-पांच सौ रुपये की निकासी की। इन सभी के नोट भी जाली निकले। दिलचस्प यह कि उक्त सभी नोट एक ही सीरीज के थे। उप मुखिया संजीत कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से की तथा आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की। आवेदन मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएम पर ताला लगाकर तहकीकात शुरू कर दी। इस दौरान मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड एटीएम में पैसा डालती है। जबकि एटीएम के जोनल मैनेजर बेगूसराय में रहते हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस ने एटीएम के जोनल ऑपरेशन मैनेजर मुकेश चंद्रा को बुलाकर उनके सामने एटीएम को खुलवाया। एटीएम से 12 लाख 67 हजार पांच सौ रुपये निकले। पुलिस ने मैनेजर के साथ इन सभी रुपये की जांच मक्खाचक स्थित एसबीआई शाखा में कराई। जांच में 138500 के नोट जाली पाए गए। यह देख अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस थाना के एसआइ धर्मेंद्र पाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने पैसा भरने वाली एजेंसी सिक्यूर वैल्यू इंडिया लिमिटेड तथा बेगूसराय स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से इस तरह के गोरखधंधे के होने की बात कही है।
गड्ढ़े से युवक का शव बरामद, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दरभंगा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार