स्वच्छ व नशामुक्त समाज निर्माण में उर्मिला की रही संघर्ष

अररिया। भाग दौड़ भरी इस जिदगी में जहां लोग सांसारिक सुख व भौतिक एसोआराम के लिए बैचेन हैं। वहीं जिले के एक शख्शियत इस सांसारिक मोह-माया व लालसा से परे होकर स्वच्छ व नशामुक्त समाज निर्माण में खुद को जीवन समर्पित कर चुकी है। अपने खून व पसीना से नया अररिया को गढ़ने वाली यह हस्ति जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के पहुंसी पंचायत अंतर्गत डाढ़ा पीपर गांव निवासी स्व. मोती लाल ततमा की 48 वर्षीय पुत्री उर्मिला है। पिछड़ा समाज की इस बेटी ने अपनी कठीन संघर्ष के बदौलत सीमांचल सहित देश के विभिन्न राज्यों में जाकर नशामुक्ति के लिए ना केवल जागरूक कर रही है। बल्कि आम लोगों के बीच स्वच्छ व मूल्यनिष्ठ समाज के पुनस्र्थापना के साथ-साथ मानव चरित्र उत्थान व नैतिकता के लिए अभियान चला रही है। उर्मिला फिलहाल ब्रह्मा कुमारी संस्था में समर्पित है। ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम राजयोग के द्वारा नशामुक्त व तनावमुक्त जीवन जीने की शैली तथा क्रोध, मोह, ईष्र्या आदि से उपर उठकर पवित्र व समृद्ध समाज निर्माण के लिए खुद को समर्पित कर चुकी है। उर्मिला बताती है कि पांच अगस्त 1973 को साधारण परिवार में जन्म हुआ। होश संभालते ही समाज में व्याप्त कुरीतियां, भ्रष्टाचार व नशा का बोलबाला को देख नए समाज के निर्माण तथा मानव चरित्र उत्थान के लिए वर्ष 1986 से संघर्ष शुरु कर दी। इस बीच ब्रह्मा कुमारी संस्था के विचार व क्रियाकलाप से प्रेरित होकर 15 जूलाई 1987 से इस संस्था के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेपाल चली गई जहां एक दशक से अधिक दिनों तक विराटनगर, काठमांडू, नारायण घाट सहित अन्य प्रमुख शहर जाकर नशामुक्त व तनावमुक्त समाज निर्माण के लिए काम की। कार्य कुशलता को देखते हुए संस्था के मुख्य कार्यालय राजस्थान के माउण्ट आबू के निर्देश पर वर्ष 1998 में इस संस्था ने अररिया जिला संचालिका बना दिया। ब्रह्मा कुमारी उर्मिला ने अपने कठिन संघर्ष के बदौलत जिले के अररिया आरएस, तेगछिया सहित 52 जगहों पर गीता पाठशाला का संचालन कर लगभग पांच हजार से अधिक लोगों को राजयोग के माध्यम मानव चरित्र उत्थान व नशामुक्त तथा तनावमुक्त की संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही है। यह भी बताया कि अब तक सैकड़ों लोग नशा मुक्त होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर शांति महसूस कर रहे हैं। वहीं आम लोगों के अलावा सैकड़ों पुलिस व सुरक्षा बल को तनावमुक्ति के लिए वर्ग कराया गया है जिसका सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट दिख रहा है। बीके उर्मिला के अनुसार इस कार्य में ़िफल्म प्रड्यूसर चांद मिश्रा, बैंकर्स संजय गुप्ता, छोटा भाई दिनेश, बीके शकुंतला बहन, लाडली बहन, किरण बहन, दया वहन सहित संस्था के सभी भाई- बहनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार