चुनाव की तैयारी:::::पांच विधानसभाओं में 75 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अड़े

त्रिवेणीगंज व छातापुर विधानसभा से एक-एक उम्मीदवार ने नाम लिया वापस

जागरण संवाददाता, सुपौल: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के उपरांत संवीक्षा व नाम वापसी के बाद जिले के पांच विधानसभाओं से 75 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिले के पांच विधानसभाओं के लिए 83 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया था। संवीक्षा के क्रम में निर्मली से 01, पिपरा से 01, सुपौल से 03 व छातापुर से 01 कुल 06 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। वहीं अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि को त्रिवेणीगंज विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार ऋषिदेव एवं छातापुर विधानसभा से रिपब्लिकन पार्टी के अभ्यर्थी भीखो शर्मा ने अपना-अपना नाम वापस ले लिया। जबकि निर्मली, पिपरा व सुपौल विधानसभा से किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह निर्मली से 15, पिपरा से 18, सुपौल से 11, त्रिवेणीगंज से 09 तथा छातापुर से 22 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है। तीसरे चरण में सुपौल जिले के पांचों विधानसभा में 07 नवंबर को मतदान होना निर्धारित है।

-----------------------------------
मैदान में डटे प्रत्याशी
41 निर्मली विधानसभा
-अर्जुन प्रसाद मेहता-रालोसपा
-गौतम कुमार-लोजपा
-विजय कुमार यादव-जाप
-धीरज कुमार-प्लूरल्स
-मनोज कुमार-निर्दलीय
-ज्ञान शंकर चौधरी-निर्दलीय
-अनिरुद्ध प्रसाद यादव-जदयू
-यदुवंश कुमार यादव-राजद
-रामदेव शर्मा-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया
-कृष्णावतार सिंह-भारतीय चेतना पार्टी
-गोसाई मंडल-जनतांत्रिक विकास पार्टी
-पप्पू यादव-प्राउटिस्ट सर्व समाज पार्टी
-रविद्र प्रसाद साह-राष्ट्रीय सेकुलर मजलीस्ट पार्टी
-शंभू चौधरी-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
-अमन कुमार-निर्दलीय
------------------------------------- 42 पिपरा विधानसभा
-ओमप्रकाश राय-एनसीपी
-रामविलास कामत-जदयू
-विश्व मोहन कुमार-राजद
-शकुंतला प्रसाद-लोजपा
-अमलेश कुमार झा-ऑल इंडिया फारवार्ड ब्लाक
-अर्जुन शर्मा- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय
-आसिफ कमाल-राष्ट्रवादी माइनॉरिटी पार्टी
-गौतम कुमार-जनता दल राष्ट्रवादी
-मनोज कुमार मंडल-प्रबल भारत पार्टी
-महान कुमार-संयुक्त किसान पार्टी
-महेंद्र साह-जन अधिकार पार्टी
-राजू कुमार-प्राउटिस्ट सर्व समाज
-राजेश कुमार-प्लुरल्स पार्टी
-रंजीत कुमार पासवान-समता पार्टी
-रंजीत पासवान-भारत निर्माण पार्टी
-अमित कुमार सिंह-निर्दलीय
-चंद्रकिशोर यादव-निर्दलीय
-महेंद्र प्रसाद चौधरी-निर्दलीय
------------------------------------ 43 सुपौल विधानसभा
-सुरेश कुमार आजाद-जय हिद पार्टी
-भोगी मंडल-राष्ट्रवादी जनता पार्टी
-राजेश कुमार-वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल
-विजेंद्र प्रसाद यादव-जनता दल यू
-शिवनाथ प्रसाद गुप्ता-राष्ट्रीय समाज दल आर
-मिन्नतुल्लाह रहमानी-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
-उपेंद्र शर्मा-जनतांत्रिक विकास पार्टी
-प्रभाष चंद्र मंडल-लोजपा
-अनिल कुमार सिंह-निर्दलीय
-पंकज कुमार मंडल-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
-मृत्युंजय कुमार-जनता दल एस
-------------------------------------------- 44 त्रिवेणीगंज
-संतोष कुमार - राजद
-वीणा भारती - जदयू
-रेणुलता भारती- लोजपा
-जयप्रकाश पासवान- लोक जनतांत्रिक विकास पार्टी
-शंकर कुमार सुमन- लोकप्रिय समाजपार्टी
-जितेंद्र राम- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडियन
-सिकेन्द्र पासवान- मजदूर ़िकरदार विकास पार्टी
-रविन्द्र कुमार चौपाल- बहुजन बंचित आ•ादी पार्टी
-संजय सरदार- जय महा भारत पार्टी
----------------------------------------------
45 छातापुर नीरज कुमार बबलू- भाजपा
-बिपिन कुमार सिंह- राजद
-रणजीत कुमार झा-एनसीपी
-मतीन अंसारी-बसपा
-भास्कर मिश्रा-पलूरल्स पार्टी
-संजीव कुमार मिश्रा-जन अधिकार पार्टी
-आलम- एआईएमआईएम
-मो. मुश्ताक-भारतीय जनतांत्रिक जनता दल
-बिपिन कुमार यादव-बहुजन मुक्ति पार्टी
-बब्बन सिंह-निर्दलीय
-डॉ दयानंद मिश्र-निर्दलीय
-नसीबलाल सादा-निर्दलीय
-भोला पासवान-निर्दलीय
-मनोज कुमार मंडल-निर्दलीय
-निरंजन कुमार गुप्ता-निर्दलीय
-दीपक कुमार मिश्रा-निर्दलीय
-देव नारायण सादा-निर्दलीय
-महबूब आलम-निर्दलीय
-मोहम्मद ईशा सैयद-निर्दलीय
-कृष्ण मोहन यादव-निर्दलीय
-अरुण कुमार आजाद उर्फ अरुण कुशवाहा-निर्दलीय
-दुर्गानंद सिंह-निर्दलीय
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार