मतदाता पूजा में व्यस्त, प्रत्याशी छान रहे गांवों की खाक

-दुर्गा-पूजा के कारण लोग चुनाव से हैं उदासीन संस, बनमनखी (पूर्णिया) : एक तरफ हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व विजयादशमी की तैयारी में लोग व्यस्त हैं तो दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी गण गांवों के गलियों की खाक छानने में लगे हैं ।दशहरा के कारण चुनाव प्रचार गति भी नहीं पकड़ पा रहा है ।इतना ही नहीं कई प्रत्याशियों को प्रचार कार्य के लिए कार्यकर्ताओं की भी किल्लत हो रही है ।चुनावी शोर भी कहीं सुनाई नहीं दे रहा है ।सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष चला रहे अभियान- प्रत्याशी विशेष के पक्ष में कुछ लोग सोशल मीडिया पर भी प्रचार अभियान चला रहे हैं तथा इसमें आपसी विवाद भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही हो रहा है ।


दलीय सीमाओं को तोड़न वालों पर हुई कार्रवाई- दलीय सीमाओं को तोड़ने वालों के प्रति उनका शीर्ष नेतृत्व तुरंत कार्रवाई करने में लगा है ।गुरूवार को बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के घटक जद यू के बनमनखी नगर अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता को दल विरोधी आचरण के कारण पदच्युत कर दिया गया है ।यह कार्रवाई जिला जद यू के अध्यक्ष शंभू मंडल द्वारा की गई है ।अन्य राजनीतिक दलों द्वारा भी इस प्रकार की कार्रवाई निकट भविष्य में संभव है ।चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल काफी गंभीर मुद्रा में हैं परन्तु जनता दुर्गा पूजा को लेकर चुनाव से पूरी तरह से उदासीन बने हुए हैं जो उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार