नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की हुई पूजा-अर्चना

- पूजन कर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना

-------------------
जागरण संवाददाता,नवादा: जिलेभर में मां दुर्गा के पूजन को लेकर शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। मंदिरों, पूजा पंडालों व अपने घरों पर मां दुर्गा की आराधना में भक्त लीन दिख रहे हैं। मां दुर्गा के सप्तशती पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया है। नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि माता की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने पूजा पंडाल, मंदिरों व अपने घरों पर पूजन में जुटे रहे। आचार्य ब्राह्मणों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के पास विधिवत फल-फूल, नैवेद्य आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। आचार्य ब्राह्मणों ने बताया कि मां दुर्गा की सातवें स्वरूप कालरात्रि के नाम से जाना जाता है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में काफी भयानक व डरावना लगता है। लेकिन मां कालरात्रि हमेशा शुभ फल देने वाली है। मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करने वाली है। राक्षस, दानव, दैत्य व भूत-प्रेत इनके स्मरण से ही भाग जाते हैं। और सभी संकट व बाधाओं को दूर करती है। इनकी आराधना करने से हरेक संकटों से मुक्ति मिलती है। साथ ही सुख व शांति का वास होता है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की विधिवत पूजा-अर्चना किया। साथ ही अपने पूरे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
पकरीबरावां में दुर्गा पूजा पंड़ालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार