विस चुनाव तक 24 घंटे काम करेगा समेकित नियंत्रण कक्ष

-नियुक्त किए गए अधिकारी, दिन-रात कभी भी दर्ज कराए जा सकेंगे शिकायत

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में समेकित नियंत्रण कक्ष का संचालन शुरू कर दिया गया है जिसका नंबर 243000 एवं 242310 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा जिसमें तीन शिफ्ट में अधिकारियों की ड्युूटी लगाई गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। नियंत्रण कक्ष के संचालन की जिम्मेवारी वरीय उपसमाहर्ता मिनाक्षी को सौंपा गया है।
मतदाता पूजा में व्यस्त, प्रत्याशी छान रहे गांवों की खाक यह भी पढ़ें
जारी आदेश में कहा गया है कि कंट्रोल रूम में कोई भी आम नागरिक या मतदाता चुनाव से संबंधित अपनी शिकायत किसी भी माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता एवं सूचना देने का माध्यम यथा मोबाइल, फोन नंबर पंजी में अंकित किया जाएगा। सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ के लिए अलग-अलग पंजी में अलग-अलग पृष्ठ आवंटित किया गया है। संबंधित अधिकारी उक्त पंजी में सारी सूचनाएं अंकित करेंगे। पंजी में शिकायत के अलावा उस पर की गई कार्रवाइं भी अंकित किया जाना है। इसलिए शिकायत मिलने के बाद कंट्रोल रूम के अधिकारी को उस पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित करना होगा। साथ ही कम्युनिकेशन प्लान में उल्लिखित मोबाइल नंबरों का सत्यापन कर ऑन लाइन पोर्टल पर उसे अद्यतन भी कराना होगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कंट्रोल रूम का समुचित संचालन सुनिश्चित करने का भार वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी कंट्रोल रूम मीनाक्षी को सौंपा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार