वाहन जांच में वसूला गया 88.98 लाख

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं अर्ध सैनिक बल लगातार कार्रवाई कर रही है। स्वच्छ एवं भयमुक्त चुनाव हो इसके लिए विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसपी विशाल शर्मा ने बताया की चुनाव पूर्व अर्ध सैनिक बलों के सहयोग से पुलिस अब तक 722 संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान 25 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही अभियान के क्रम में अर्ध सैनिक बल के सहयोग से पुलिस ने 526 लीटर शराब एवं 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। चुनाव हेतु चलाए जा रहे फ्लैग मार्च एवं छापेमारी अभियान के क्रम में 14 अवैध अग्नेयास्त्र एवं 111 चक्र गोली भी बरामद किया गया है। दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के अन्तर्गत 11927 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रस्ताव समर्पित किया गया, जिसमें 5974 व्यक्तियों को वाउन डॉउन कराया गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्र में चलाए गए वाहन जांच के क्रम में 88 लाख 89 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। चुनावी अभियान के दौरान 903 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन कराया गया है।

मतदाता पूजा में व्यस्त, प्रत्याशी छान रहे गांवों की खाक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार