जमीन में जेसीबी से मिट्टी कटाई को लेकर मारपीट, चार जख्मी

वैशाली। कटहरा ओपी क्षेत्र के चकअरजानी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो गयी। इसमें चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल महुआ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। इस मामले को लेकर अजय शर्मा ने कटहरा ओपी में रविन्द्र सिंह समेत 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अजय शर्मा ने लिखा है कि वह अपनी मां के नाम से चक अरजानी में जमीन की खरीददारी की थी। उसी गांव के विन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, श्याम किशोर सिंह, अभिषेक कुमार, हरि भगत, सुरेश भगत, सुबोध कुमार, मिथिलेश भगत समेत 18 लोग हरवे हथियार से लैस होकर उसकी जमीन में जेसीबी मशीन से मिट्टी की कटाई करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से हथियार से हमला किया। मारपीट में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। उनमें अजय शर्मा, विनय कुमार, शुभनाथ सिंह व नीतेश कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल महुआ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने विनय कुमार की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार