वीरपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षिका पर मामला दर्ज

बेगूसराय। पुलिस उपाध्यक्ष सह सहायक जांच पदाधिकारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कैंप, बेगूसराय के सुरेंद्र कुमार ने वीरपुर थाना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहुरी नवीन में कार्यरत पंचायत शिक्षिका, मुबारकपुर फुलकारी निवासी कल्पना रानी पर फर्जी प्रमाण पत्र सत्यापित होने पर मामला दर्ज कराया है। थाना को दिए गए आवेदन में उक्त जांच पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन के समय शिक्षिका कल्पना रानी द्वारा झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा इंटर में जो प्रमाण पत्र दिया गया, उसमें रोल कोड 9243, रोल नंबर 10218 रजिस्ट्रेशन नंबर क्त्र- 0218-03, फैकल्टी साइंस, पासिग ईयर 2005, टोटल मा‌र्क्स 657 एवं फ‌र्स्ट डिवीजन अंकित है।


वहीं झारखंड अधिविध परिषद रांची से जांच प्रतिवेदन के अनुसार पंजी में रोल कोड 9243, रोल नंबर 10001 से 10114 तक ही आवंटित है। जबकि शिक्षिका का रोल नंबर 10218 अंकित है जो कि उक्त बोर्ड के अभिलेख पंजी में दर्ज नहीं है। इससे साफ प्रतीत होता है शिक्षिका ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त होकर अभी तक सरकारी राशि का गबन किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बताया कि शिक्षिका के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार