ढेंगरी दुर्गा मंदिर का एसडीपीओ ने लिया जायजा

अररिया। सिकटी प्रखंड क्षेत्र के ढेंगरी दुर्गा मंदिर में शनिवार की संध्या एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश,बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश रंजन, एसआई रामेश्वर सिंह ने जायजा लिया। मंदिर का जायजा लेने के उपरांत एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि ढेंगरी दुर्गा मंदिर में छागर (पाठा) की भारी मात्रा में बलि प्रदान किया जाता है। मंदिर कमेटी के सदस्यों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए छागर की बलि प्रदान करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों को मास्क भी वितरण किया। डीएसपी पुष्कर कुमार ने सभी मंदिर कमेटी के सदस्यों को सादगी के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की तथा दशमी को देर रात तक सभी पूजा समिति के सदस्य को प्रतिमा को विसर्जन करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि छागर के बलि के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार