दहेज के लिए सिधु की हत्या का आरोप, पति समेत 4 पर प्राथमिकी दर्ज

बेगूसराय। गढ़पुरा में दहेज के लिए एक हत्या का मामला उजागर हुआ है। इसमें मृतका 27 वर्षीय सिधु कुमारी के भाई भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी नीतीश कुमार ने शुक्रवार की शाम गढ़पुरा थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति गढ़पुरा के अजय यादव एवं उनके पिता रामनारायण यादव समेत चार लोगों को दहेज उत्पीड़न के तहत बहन की हत्या किए जाने का आरोपित बनाया गया है। नीतीश ने बताया कि 21 अक्टूबर को बहन की हत्या कर दी गई और आनन-फानन में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कहीं जला दिया गया। सूचना मिली थी कि बहन की तबीयत खराब है। बेगूसराय में डॉक्टर के यहां भर्ती है। बहन की तबीयत खराब सुनकर जिस डॉक्टर के बारे में बताया गया वहां पहुंचे, परंतु वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद गढ़पुरा आकर बहन के घर पर गए। वहां घर में ताला लगाकर परिवार के सभी लोग गायब थे। तब जानकारी मिली कि बहन सिधु कुमारी को पति और परिवार के सभी लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। सिधु से बराबर मायके से रुपये लाने के लिए मारपीट की जा रही थी। कई बार रुपये दिए भी गए । सिधु को एक पुत्र और एक पुत्री भी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

वीरपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षिका पर मामला दर्ज यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार