अब किसानों को उर्वरक प्रयोग की जानकारी देंगे दुकानदार

समस्तीपुर। खेतों में उर्वरक प्रयोग की जानकारी के लिए किसानों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें यह जानकारी अब वहीं मिल जाएगी जहां से वे उर्वरकों की खरीद करेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेताओं को दक्ष करने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे दुकानदार अब न सिर्फ खाद की बिक्री करेंगे बल्कि उनके पास उर्वरक के प्रयोग विधि की भी जानकारी रहेगी। किसानों द्वारा पूछने पर वे उर्वरकों के प्रयोग से लेकर उनकी मात्रा एवं समय के बारे में भी उन्हें बताएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि दरअसल सरकार ने खेती में धड़ल्ले से हो रहे रासायनिक खादों के प्रयोग पर लगाम लगाने के लिए यह तरीका अपनाया है। इसके लिए उर्वरक विक्रेताओं को सरकार ने प्रशिक्षित करने का फैसला लिया है। उर्वरक व्यवसायी से जुड़े कारोबारी होंगे प्रशिक्षित


प्रशिक्षण के तहत पूर्व से उर्वरक के व्यवसाय से जुड़े कारोबारी और कारोबार से जुड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उर्वरक के लिए अनुज्ञप्ति लेने वाले इच्छुक लोगों को एग्रीकल्चर से स्नातक या फिर रसायन विज्ञान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा। जहां यह दोनों डिग्री नहीं है तो फिर उन्हें कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेना होगा। वैसे दुकानदार जो पूर्व से ही इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें भी विभाग द्वारा प्रशिक्षण का हिस्सा बनना होगा। प्रशिक्षण उपरांत दिए गए प्रमाण पत्र दिखाने पर ही अनुज्ञप्ति का नवीकरण संभव हो पाएगा। समेकित पोषक तत्व प्रबंधन के तहत मिलना है प्रशिक्षण
अब तक किसानों को उर्वरक प्रयोग की जानकारी के लिए किसान सलाहकार तथा किसान समन्वयकों पर निर्भर रहना पड़ता था जिससे किसानों को समय से जानकारी नहीं मिल पाती थी। जानकारी के अभाव में किसान रासायनिक उर्वरकों का अंधाधुंध प्रयोग कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को क्षीण कर रहे थे लेकिन उर्वरक विक्रेताओं को इसका प्रशिक्षण देने के बाद किसानों को अधिक जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल विभाग उर्वरक विक्रेताओं को समेकित पोषण तत्व प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण दे रहा है। किसी भी किसान के पास इस बात के लिए चिता नहीं रहेगी कि उन्हें अमूक फसल में कौन उर्वरक कितनी मात्रा में देनी है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार