संदिग्ध स्थिति में अस्पताल कर्मी के पुत्र की मौत

कैमूर। नगर के वार्ड 14 निवासी व सदर अस्पताल के कर्मी के लगभग 14 वर्षीय पुत्र की शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में अस्पताल पहुंचने के साथ मौत हो गई। अस्पताल से पुलिस को घटना की सूचना भेजने से पूर्व स्वजन शव को लेकर अपने घर चले गए।

जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 14 निवासी व सदर अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी महेंद्र राम के 14 वर्षीय पुत्र विशु कुमार के शनिवार की दोपहर बेहोशी की हालत में स्वजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ गए स्वजनों ने बताया कि छत से गिरकर किशोर घायल हुआ है। चिकित्सक डॉ रजनीकांत के द्वारा प्राथमिक उपचार शुरू कराया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद किशोर की मौत हो गई। उसे देखने के बाद चिकित्सक ने भी इसकी पुष्टि की। लेकिन इस घटना को लेकर नगर में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। पूछे जाने पर उसके पिता महेद्र ने रोते हुए कहाकि उन्हें घटना के कारण का पता नहीं है। क्योकि सुबह वे अस्पताल चल गए थे। इस घटना से स्वजन ही नही मोहल्ले के लोग भी मर्माहत है। ज्ञात रहे कि मृतक अपने परिवार का बड़ा लड़का था। उससे छोटा भाई हिमांशु कुमार ही मात्र अब स्वजनों का सहारा रह गया है।
बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार जरूरी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार