कीजिए केसर यूज, चमकाएं अपनी त्वचा

हमारी सेहत के लिए केसर बेहद गुणकारी होती हैं, अगर हम इसका यूज स्किन के लिए भी करें तो यह स्किन को कई लाभ पहुंचाती हैं। अक्सर सदियों के मौसम में केसर का यूज किया जाता आ रहा है।

ये खाने में एक ऐसी महक ला देती है, कि खाना ज्यादा टेस्टी बन जाता है। केसर से आप अपने बालों को खूबसूरत और स्किन की रंगत निखार सकते है। चलिए आइये जानते हैं केसर के सेहत और स्किन राज के बारे में.
-क्या आप ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए गुलाबजल की बोतल में चुटकीभर केसर मिला लीजिए। फिर इसे रोज चेहरे पर स्प्रे कीजिए।
- क्या आप अपनी स्किन टोन को फेयर करना चाहते हैं तो थोड़े से केसर में गुलाबजल और 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पीस लीजिए। अब इसे अपने चेहरे पर लगाना चाहिए,जब यह सूख जाएं तो ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए।
-इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं जो त्वचा के पिम्पल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलवाने में सहायता करते है। 5-6 तुलसी की पत्तियों में 2 चुटकी केसर मिला लीजिए।
फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना चाहिए और सूखने के बाद धो लीजिए। इससे आपकी त्वचा के पिम्पल्स और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
-क्या आप खूबसूरत बाल पाना चाहते हैं तो चुटकीभर केसर को गुनगुने तेल में मिलाकर अपने इसे स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर मसाज कीजिए। इससे बाल मजबूत और खूबसूरत नजर आएंगे।

अन्य समाचार