जिले के सभी 1869 बूथों पर मतदान कर्मी को मिलेगा मास्क, गलब्स व पीपीई कीट

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी 1869 बूथों पर तैनात मतदानकर्मी एवं सुरक्षा कर्मियों को मास्क,ग्लब्स,सेनिटाइजर एवं पीपीई कीट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी मतदान केंद्र पर तीन मेडिकल वेस्ट विन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। ताकि उक्त कचरे बॉक्स में फेके गए मेडिकल वेस्ट को स्वास्थ्य विभाग के तैनात कर्मियों के द्वारा उठवाकर संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिन्हित किये गए स्थान पर ले जाकर रखा जा सके। इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर कोविड 19 से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात किए गए कर्मी सभी मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिग जांच भी करेंगे। सिविल सर्जन डॉ सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड 19 संक्रमण से बचाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे वायो वेस्ट विन में मतदानकर्मी एवं सुरक्षा कर्मी द्वारा डाले गए मेडिकल वेस्ट को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात कर्मी उठवाकर संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिह्नित किये गए स्थानों पर एकत्रित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वायो मेडिकल वेस्ट के उठाव को लेकर प्रत्येक सेक्टर पर एक ट्रैक्टर उपलब्ध रहेगा। जिले के कुल 145 सेक्टर पर 145 ट्रैेक्टर संबंधित प्रखंड के बीडीओ के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वायो मेडिकल वेस्ट को एकत्रित कर चिन्हित स्थान पर ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदानकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी को कोविड 19 संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक मेडिकल कीट उपलब्ध करवाने की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी 1869 बूथों पर मतदाताओं के थर्मल स्क्रीनिग को लेकर तैनात होने वाले स्वस्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन कार्यो की निगरानी को लेकर सभी विधानसभा में एक एक नोडल पदाधिकारी को भी तैनात किया जाएगा।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार