डुमरांव एवं ब्रह्मापुर के संवेदनशील बूथों पर लाइव नजर रखेगा आयोग

बक्सर : डुमरांव में नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के सर्वाधिक मतदान केन्द्रो को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर विशेष निगहबानी के लिए प्रशासन द्वारा माइक्रो-ऑब्जर्बर की तैनाती की गई है। तमाम संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी के साथ लाइव वेब कास्टिग कराई जाएगी और निर्वाचन पदाधिकारी यहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।

डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के नया भोजपुर ओपी अंतर्गत चिलहरी गांव के तीन, पुराना भोजपुर गांव के सात मतदान केन्द्र, गोपाल डेरा गांव के दो मतदान केन्द्र, नया भोजपुर गांव के तीन मतदान केन्द्र एवं रामपुर मठिया स्थित मतदान केन्द्र संख्या 34 शामिल है।
कलक्ट्रिएट रोड पर गिरा विशाल पेड़, बाल-बाल बचे लोग यह भी पढ़ें
वहीं, ब्रह्मापुर में कई मतदान केन्द्रो को संवेदनशील केन्द्र के तौर पर चिह्ति किया गया है। बगेन थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में बरूवां स्थित मतदान केन्द्र संख्या 305, बगेन स्थित मतदान केन्द्र संख्या 305, बराढ़ी के मतदान केन्द्र संख्या 311 एवं 311 क, कुरूथिया गांव के मतदान केन्द्र संख्या 317 एवं 317 क, नोनिया डेरा कोदई का मतदान केन्द्र संख्या 319, भदवर का मतदान केन्द्र संख्या 320 एवं 320 क, अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय भदवर का मतदान केन्द्र संख्या 323 एवं 323 (क) को संवेदनशील मतदान केन्द्र के तौर पर चिह्ति किया गया है। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था अ‌र्द्धसैनिक बलों के हवाले रहेगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार