महिला ने मारपीट का लगाया आरोप

अररिया। नरपतगंज बाजार में सोमवार की रात मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने का एक मामला सामने आया है। हालांकि देखते ही देखते दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया तो मधूरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी सुलो देवी पति कृत्यानंद दास ने नरपतगंज थाना पहुंचकर बाजार के ही चार व्यक्ति पर मेला से वापस लौटने के क्रम में मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें मधूरा उत्तर निवासी विक्की सिंह, कुणाल सिंह, अश्वनी सिंह आदि को नामजद आरोपित बनाया। हालांकि नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मधुरा उत्तर निवासी विक्की सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाई। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। मालूम हो कि सोमवार रात मेला से वापस लौटने के क्रम में हुए मारपीट मामले को लेकर मधूरा पश्चिम पंचायत के दर्जनों की संख्या में लोगों ने नरपतगंज थाना पहुंचकर आक्रोश प्रकट किया एवं थानाध्यक्ष से मामले प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग किया तो स्थानीय प्रशासन के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए प्राथमिकी दर्ज के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा मामले को लेकर थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज के बाद एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसएसबी ने किया चाइनीज मटर के साथ ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार