चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात नवंबर को जिले में मतदान के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव पूर्व सुरक्षा संबंधी तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सामान्य प्रेक्षक अजोय सान्यामथ, अखिलेश तिवारी, नारायण कोनवाल पुलिस प्रेक्षक राजेश कुमार और जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसपी हृदयकांत द्वारा जिले को प्राप्त सुरक्षा बलों की विस्तृत जानकारी से प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में सात नवंबर को जिले में मतदान है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ठिलाई बर्दास्त नही की जाएगी। सभी अधिकारी मुश्तैदी से अपने- अपने कार्यो का निर्वहन करें। मौके पर एसपी ने कहा कि मतदान को लेकर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक- चौराहों पर पुलिस बल और सुरक्षा बलों के जवान को तैनात किया जायेगा साथ ही मतदान के दौरान बॉडर इलाको पर विशेष नजर रखी जायेगी। मौके पर सभी कोषांगों के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

एसएसबी ने किया चाइनीज मटर के साथ ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार