निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों से किया सवाल-जवाब

बिहारशरीफ। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल के पदाधिकारियों व कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को विभिन्न केंद्रों में तीसरा एवं अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। बिहारशरीफ में इसके लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पावर ग्रिड, नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू उच्च विद्यालय, नेशनल उच्च विद्यालय प्लस टू शेखाना, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीन गंज एवं मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने डीएवी पब्लिक स्कूल पावर ग्रिड में प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक कमरे में जाकर प्रशिक्षण कार्य को बारीकी से देखा तथा मतदान दल के प्रशिक्षणार्थियों से सवाल-जवाब भी किए।

आपने जो प्रेम दिया, उसे जीवन भर नहीं भूलेंगे, करते रहेंगे खिदमत : नीतीश यह भी पढ़ें
सभी मतदान दल पदाधिकारियों को दो बैलट यूनिट को कनेक्ट कर संचालित करने की प्रक्रिया की हैंड्स ऑन ट्रेनिग प्राप्त करने को कहा गया ताकि मतदान के दिन किसी तरह का व्यवधान न हो। सभी मतदान दल पदाधिकारियों को ईवीएम से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना एवं तकनीकी जानकारियों से युक्त एक पुस्तिका भी उपलब्ध कराया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण ध्यान से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा तथा सभी को शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार